चिटफंड और धोखाधड़ी का शिकार लोगों के लिए राहत भरी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
ग्वालियर । चिटफंड और धोखाधड़ी का शिकार लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे धोखेबाजों से पैसा वसूलने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है। इस टीम की पहली प्राथमिकता जनता के पैसे धोखेबाजों से वसूलने और धोखेबाजों द्वारा आनाकानी करने पर वैधानिक कार्रवाई कर उनसे रुपये वापस दिलाना है।
 
एसपी अमित सांघी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए क्राइम ब्रांच में एक स्पेशल टीम बनाई जा रही है। इसके नोडल अधिकारी डीएसपी विजय भदौरिया को बनाया गया है और दो एसआई के साथ ही करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। टीम शिकायती आवेदन मिलते ही उसका निराकरण कराएगी। इसमें अगर आसानी से पैसे वापस हो जाते हैं तो ठीक है, अगर ठग आनाकानी करते हंै तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर पीडि़त की मदद की जाएगी। जिससे समय सीमा में उन्हें न्याय मिल सके। 
 
साइबर फ्रॉड पर भी कार्रवाई
 
चिटफंड, धोखाधड़ी के साथ ही यह स्पेशल टीम साइबर फ्रॉड़ की वारदातों में भी पड़ताल करेगी, जिससे पीडि़त को थानों में शिकायत के  लिए परेशान ना होना पड़े। टीम में तीन सब इस्पेक्टर के साथ एक दर्जन पुलिसकर्मियों को अलग से लगाया जा रहा है।
 
एक्सपर्ट जवान रहेंगे टीम में
 
साइबर फ्रॉड और अन्य मामलों में तेज-तर्रार जवानों को लगाया जा रहा है, जिससे कार्रवाई में देरी ना हो और समय रहते पीडि़त लोगों के रुपए वापस लौटाए जा सकें। 
 
इस तरह होगी कार्रवाई
 
ठगी का शिकार पीडि़त अपनी शिकायत क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल में देंगा, जो नोडल अधिकारी डीएसपी विजय भदौरिया के पास पहुंचेगा और उसके बाद आवेदन संबंधित अधिकारी को दिया जाएगा। जो पीडि़त व आरोपी से संपर्क कर ठगे गए रुपए वापस दिलाने का काम करेगा। जहां पर भी आरोपी पक्ष पैसे देने में आनाकानी करेगा। उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम