महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाई ‘अभिव्यक्ति एप’, एक काल में तुरंत पहुंचेगी पुलिस

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

रायपुर छत्तीसगढ़ (मेघा तिवारी) रायपुर के पिंक गस्त महिला पुलिसकर्मियों (women policemen)  ने बेटी की सुरक्षा के लिये अभिव्यक्ति App लॉन्च (‘expression app’ ) किया।जहा रायपुर की संस्था तेजस्विनी फाउंडेशन (Tejaswini Foundation) ने महिला पुलिसकर्मियों का पुरा सहयोग किया।

तेजस्विनी फाउंडेशन के सदस्यों ने थाना मे कार्यक्रम का आयोजन किया। 25 फरवरी को डी.डी नगर थाना एवं मुजगहन थाना और 26 फरवरीको आजाद चौक थाना एवं गुडियारी थाना मे कार्यक्रम किया। जहां पर महिलाओं को अभिव्यक्ति App के बारे मे बताया गया।

Chhattisgarh Police made 'expression app' for women, police will reach immediately in a time

तेजस्विनी फाउंडेशन की प्रांत प्रभारी हर्शा साहू ने महिलाओं को सेल्फ़ डिफेंस के बारे मे समझाया। इस कार्यक्रम मे डी.एस.पी आशा सेन, आईपीएस रत्ना सिंह, डी.डी नगर थाना की प्रभारी योगिता खापर्डे, एडिशनल एसपी रायपुर चंचल तिवारी, गुडियारी थाना के प्रभारी विनीत दुबे, आजाद चौक थाना के प्रभारी रविकांत तिवारी अतिथि थे।

 

तेजस्विनी फाउंडेशन की टीम अनिता अग्रवाल,लीलवती साहू, शोभा सोनी, फिरदौस खान, सुनिता चंदसुर्य, अमृता शर्मा, मनीषा शर्मा, रेनु, दामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, ममता साहू, किरन साहू, हेमिन साहू, के संगीता, माला लाम्बा, सुनिता चन्सुर्या का पुरा सहयोग रहा। और इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाया। पिंक गस्त थाने के इस कार्यक्रम के बाद पूरी पुलिस विभाग की महिला टीम बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया बेटियों की सुरक्षा को लेकर यह रैली रायपुर शहर के अनेक चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए पुलिस लाइन पर खत्म की और लोगों को जागरूक किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम