चीन के मसले पर राहुल फिर हमलावर, पूछा- किसे मिले अच्छे दिन

liyaquat Ali
2 Min Read

नई दिल्ली । चीन के साथ सीमा के मुद्दे पर जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे जवान सीमा पर ठंड में भी टेंट में रह रहे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जी 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूम रहे हैं। उन्होंने पूछा आखिर किसे मिले अच्छे दिन?

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ”देश के जवान भयंकर सर्दी में साधारण टेंट में गुज़ारा करते हुए भी चीन के आक्रमण का डटकर मुक़ाबला करते हैं। जबकि देश के पीएम 8400 करोड़ के हवाई जहाज़ में घूमते हैं और चीन का नाम तक लेने से डरते हैं। किसे मिले अच्छे दिन?”
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक समाचार का स्क्रीन शॉट भी साझा किया है, जिसमें भाजपा के पूर्व सांसद थुपस्तान चेवांग के कथित दावों के हवाले से कहा गया है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही भाजपा सांसद ने कथित तौर पर कहा है कि सर्दी में भारतीय जवान साधारण टेंट में गुजारा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच पिछले छह महीने से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव की स्थिति है। इस तनाव को कम करने को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.