पूर्व सीएम लालू यादव और उनकी बेटी के 17 ठिकानो पर CBI के छापे

CBI investigará caso de licencia de armas falsas

नई दिल्ली/ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के सबसे बड़े चारा घोटाले के सरगना और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किल में फंस गए जब आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के मामले में लालू यादव और उनकी बेटी निशा भारती के 3 राज्यों के 17 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही शुरू की है।

सीबीआई ने यह कार्यवाही केन्द्र मे संप्रग सरकार मैं जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब नौकरी लगवाने के बदले में आवेदकों से यादव और उनकी बेटी मीसा भारती ने वह तो रिश्वत के रूप में जमीन और प्लॉट किए थे यादव 2004 से साल 2009 तक रेल मंत्री रहे थे