दिल्ली से आ रही बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, तीन की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

शाहजहांपुर। दिल्ली से शाहजहांपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस थाना तिलहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह सात बजे हुआ। मृतकों की पहचान जनपद हरदोई के थाना मझिला क्षेत्र निवासी अतहर तथा शाहजहांपुर के थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र निवासी सुरेश के रूप में हुई है।

पुलिस तीसरे शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही थी। इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें बस के दो यात्री भी शामिल हैं। घायलों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस में 15 से 20 यात्री सवार थे। घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोंटे आईं। घायल यात्रियों की विस्तृत जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। घायल यात्री अपने साधनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की प्रथम दृष्टया लगता है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम