बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक महीने बढ़ा, यात्रियों को मिलेगी राहत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 04185 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह स्पेशल ट्रेन अब 01 से 28 फरवरी के बीच प्रतिदिन चलेगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। पहले इस स्पेशल ट्रेन का संचालन फरवरी से पहले बंद होना था।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04185) 01 से 28 फरवरी तक रोजाना ग्वालियर से 12 बजे चलकर लखनऊ रात 8:35 बजे तथा अगले दिन 12:50 बजे बरौनी जंक्शन पर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04186) 02 फरवरी से 01 मार्च तक बरौनी जंक्शन से शाम 6:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे लखनऊ तथा रात 8:35 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसके अलावा 01407 पुणे-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को पहले पुणे से हर मंगलवार को 26 जनवरी तक ही चलाया जाना था। लखनऊ से पुणे के बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस स्पेशल ट्रेन को अब 02 फरवरी से 30 मार्च तक नौ फेरों में चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। वापसी में लखनऊ-पुणे स्पेशल ट्रेन (01408) को अब 04 फरवरी से 01 अप्रैल तक नौ फेरों में चलाया जाएगा। पहले इस स्पेशल ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से हर गुरुवार को 28 जनवरी तक ही चलाया जाना था।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम