बलात्कार के आरोप मे कांग्रेस विधायक का पुत्र गिरफ्तार,25 हजार का था इनाम

भोपाल/ मध्य प्रदेश के एक कांग्रेसी विधायक के पुत्र को बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस विधायक पत्र पर बलात्कार का आरोप था और वह फरार था जिस पर जिसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर युवक कांग्रेस की एक महिला पदाधिकारी के साथ बलात्कार का आरोप था और वह इस आरोप को लेकर लंबे समय से फरार था तथा उसकी गिरफ्तारी पर शासन ने ₹25000 का इनाम घोषित कर रखा था ।

करण की संपत्ति को कुर्क करने के नोटिस भी जारी कर दिए गए थे उसकी तलाश में जगह-जगह पोस्टर भी चश्मा किए गए पुलिस ने आरोपी कारण मोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है।