बलात्कार और ठगी के आरोप मे कंगना रनौत का बॉडीगार्ड गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई /(इंद्रदेव पांडेय) । पुलिस ने आखिरकार बलात्कार और महिला के साथ ठगी करने के मामले में फरार चल रहे कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बॉडीगार्ड (Bodyguard) को किया गिरफ्तारमिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कुमार हेगडे (Kumar Hegde) को कर्नाटक क्षेत्र से किया गिरफ्तार. वही आरोपी को पकड़ने जब मुंबई पुलिस के अधिकारी उसके घर पहुंचे तो पता चला कि आरोपी और उसकी माँ शादी के कार्ड बाटने गए हुए थे.

फिर मुंबई पुलिस की डी एन नगर पुलिस की टीम ने लोकल पुलिस स्टेशन की मदत ली और आरोपी के माँ से संपर्क किया जिसके बाद आरोपी और उसकी माँ पुलिस स्टेशन पहुंचे मगर आरोपी पुलिस स्टेशन के बाहर ही खड़ा था .

वही पुलिस ने पीड़िता को आरोपी की शिनाख्त के लिए अपने साथ लेकर गई हुई थी. जैसे ही आरोपी की शिनाख्त पीड़िता ने की उसके तुरंत बाद आरोपी को पुलिस स्टेशन के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया और अब आरोपी को ट्रैन से मुंबई लाया जा रहा और कल कोर्ट में आरोपी की पेशी होगी.

क्या था पूरा मामला

मुंबई के डी एन नगर पुलिस स्टेशन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पर्सनल बॉडीगार्ड पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि बॉडीगार्ड ने शादी का झांसा देकर ब्यूटीशियन महिला के साथ रेप किया.

अधिकारियों के मुताबिक ब्यूटीशियन (beautician) की शिकायत के बाद आरोपी बॉडीगार्ड के खिलाफ बुधवार रात मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में केस मामला किया गया. ब्यूटीशियन ने अपने बयान में बताया की 8 साल पहले आरोपी के संपर्क में आई थी. पिछले साल जून में आरोपी ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया था.

जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद आरोपी महिला के साथ उसी के फ्लैट में रहने लगा. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा लेकिन शादी की बात को आरोपी ने नजर अंदाज करना शुरू कर दिया था. 27 अप्रैल को आरोपी ने महिला से 50 हजार रुपये लिए थे. इसे लेते हुए उसने फैमिली एमरजेंसी का हवाला दिया. इसके बाद आरोपी कर्नाटक चला गया. वहां जाने के बाद आरोपी ने महिला से बात करनी बंद कर दी.

फोन उठाना बंद कर दिया. फिर कुछ दिन पहले ब्यूटीशियन को एक महिला का फोन आया जिसने दावा किया कि वो आरोपी की मां है. उस महिला ने अपने बेटे संग ब्यूटीशियन की शादी के लिए मना किया. ये भी बताया कि परिवार ने आरोपी बॉडीगार्ड के लिए रिश्ता ढूंढ लिया है.

तब जाकर पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने आरोपी बॉडीगार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वही आरोपी की पहचान कुमार हेगड़े के रूप में हुई हैं और पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 376, 377, और 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम