ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी होगी दूर,गांवो मे घर-घर कोरोना दवाओ के कीट बंटेगे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

प्रदेश में कोरोना के कोहराम के बीच ब्लैक फंगस ने दस्तक देते हुए कोढ मे खाज का काम किया है और इस फंगस के उपचार मे काम आने वाली दवाइयों की कमी के साथ ही महंगी है । ऐसे मे गहलोत सरकार ने एडवांस कदम उठाते हुए फंगस की दवाइयां और इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए टेडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसी के साथ ही कोरोनावायरस की दूसरी

लहर का गांव में खेलते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तथा वायरस की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दवाइयों के किट बांटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर में दवाइयों के किट का वितरण कार्य भी शुरू होने की संभावना है ।

गहलोत सरकार ने मरीजों के लिए एडवांस कैटेगिरी की दवाओं पर फोकस शुरू कर दिया है। फिर चाहे वो पोस्ट कोविड के रूप में सामने आ रहे ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोगी इंजेक्शन हो या फिर डिफेंस रिसर्च एण्ड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की 2-डीजी दवा.इस तरह की कई दवाओं की खरीद-फरोख्त के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक्शन प्लान बनाकर काम शुरू कर दिया है।।

“ब्लैक फंगस” के इंजेक्शन की किल्लत होगी दूर

-RMSCL ने टेण्डर कर कम्पनियों को दिए आदेश

-लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी की आपूर्ति के दिए निर्देश

-RMSCL एमडी आलोक रंजन के निर्देश में चल रहा काम

-भारत सरकार के DRDO ने विकसित की दवाएं 2-डीजी

-इसके अलावा रोश फार्मा की “एंटीबॉडी कॉकटेल” दवा भी विकसित

-कैसेरिविमैब व इम्डेविमैब का कॉकटेल कॉबिनेशन है यह दवा

-इन सभी दवाओं की खरीद के लिए विशेष समिति को दिया गया जिम्मा

-एसएमएस हॉस्पिटल की विशेषज्ञ समिति कर रही इनका परीक्षण

-समिति की अप्रूवल मिलने पर दवाओं की खरीद प्रक्रिया होगी शुरू

ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार हर घर तक कोरोना ट्रीटमेंट कीट पहुंचाने की दिशा में भी काम कर रही है । किट में एजिथ्रोमाइसिन, जिंक समेत अन्य सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध होगी.इन दवाओं की खरीद के लिए RMSCL ने रेट कांट्रेक्ट कर लिया है। इसके अलावा तीसरी लहर का बच्चों पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ने की आशंका के चलते अभी से ही दवाओं की उपलब्धता पर काम शुरू कर दिया गया है।छोटे बच्चों के संक्रमण की संभावना को देखते हुए उनके उपचार में काम आने वाली दवाओं की आपूर्ति के लिए क्रयादेश जारी कर दिए गए हैं

प्रदेश के हर नागरिक के घर पहुंचेगी कोरोना दवा किट

किट में शामिल दवाइयां हैं Azithromycin, Paracetamol,
-Levocetirizine, Zinc Sulphate & Ascorbic Acid

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम