बिहार के इकलौते लोजपा विधायक राजकुमार सिंह हुए कोरोना संक्रमित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बेगूसराय । बेगूसराय में एक बार फिर कोरोना वायरस खतरनाक रूप पकड़ता जा रहा है। बिहार के एकमात्र लोजपा विधायक मटिहानी के राजकुमार सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को अपने घर पर आइसोलेट कर लिया है। विधायक ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह घर आ गए हैं।

 

घर पर ही इलाज चल रहा है। आगामी दस दिन के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। विधायक ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना वायरस के सरकारी दिशा निर्देश और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें। खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।

बता दें कि यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण सरकार ने बेगूसराय को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया है। जोखिम क्षेत्र में लॉकडाउन की अवधि 31 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से पालन कराने के लिए जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम