भारतीय सेना में शामिल हुआ स्वदेशी ब्रिजिंग सिस्टम

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
नई दिल्ली। आत्मनिर्भरता के प्रयासों को जारी रखते हुए भारतीय सेना ने 10 मीटर छोटे स्पैन पुलों के तीन सेटों को शामिल किया है। यह तीन सेट लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने मंगलवार को औपचारिक रूप से सेना को सौंपे थे। निजी उद्योग और डीआरडीओ के सहयोग से बनाये गए इस ​’ब्रिजिंग सिस्टम’ ​से सशस्त्र बलों को किसी भी ऑपरेशन के दौरान काफी मदद मिलेगी।  
 
डीआरडीओ ​की सहायता से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने ​​10​-10 मीटर ​के ​​’ब्रिजिंग सिस्टम’​ बनाये हैं। इन छोटे स्पैन को जोड़कर कहीं भी ​बड़ा पुल तैयार किया जा सकता है​ एलएंडटी ने ​मंगलवार को 10 मीटर छोटे स्पैन पुलों के तीन सेट​ ​औपचारिक रूप से सेना को सौंपे थे। ​इसे शामिल करने के बाद अब सेना को किसी भी ऑपरेशन के दौरान ​कम समय में पुल तैयार करने में मदद मिलेगी​ ​यह उपलब्धि ​​सशस्त्र बलों को स्वदेशी रूप से डिजाइन​ और विकसित ‘ब्रिजिंग सिस्टम’विदेशी निर्मित उपकरणों से दूर करने की दिशा में एक कदम है। सभी हितधारकों ने चुनौतियों को दूर करने और सरकार की ​’​मेक इ​​न इंडिया​’ पहल को साकार करने के लिए ठोस प्रयास किए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम