भारतीय किसान यूनियन का ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल पर कब्जा

Firoz Usmani
2 Min Read
बागपत । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पहुंचे ओर टोल को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पुलिस बल पर तैनात है। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन और तेज होने लगा है।
भारतीय किसान यूनियन ने 12 दिसम्बर को वेस्ट यूपी के तमाम टोल प्लाजा को फ्री करने के साथ ही वहां प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। शनिवार को बागपत में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष प्रताप गुज्जर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल को अपने कब्जे में लेकर सभी बैरिकेडिंग खोल दी। जिला अध्यक्ष का कहना है कि शाम 4:00 बजे तक यह टोल फ्री रहेगा और किसी भी आने जाने वालों को कोई टोल नहीं देना होगा।
प्रदेश भर में भारतीय किसान यूनियन का आज प्रदर्शन चल रहा है और सभी टोल भारतीय किसान यूनियन ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रताप गुर्जर ने कहा कि पूरे देश में किसान अपनी मांगों को लेकर उग्र हैं और इसी क्रम में वेस्ट यूपी के सारे प्लाजा फ्री कर दिए गए है। किसानो की यही मांग है कि कृषि बिल को वापस लिया जाए और किसानों के 1967 के आधार पर ही वह तमाम फायदे मिले, जो बाकी सेक्टर के लोगों को मिली हैं अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगा।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।