भारतीय किसान मजदूर राष्ट्रवादी यूनियन ने वाहन रैली निकाली, राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

शाहजहांपुर यूपी (गौरव शुक्ला) भारत बंद का आवाहन करते हुए 29 सितम्बर को तहसील तिलहर क्षेत्र में चीनी मिल मैदान में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होकर किसान आंदोलन को समर्थन करने की अपील की
भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश सयोजक व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव के नेर्तत्व में दिल्ली में हो रहे ।

किसान यूनियन धरने से निर्देशित भारत बन्द को सफल बनाने के उद्देश्य से हरदोई वाईपास से एक वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली नगर के मिश्रीपुर से होकर पुत्तुलाल चौराहे से केरूगंज , चार खम्बा , गर्रा फाटक , सिरोदि बंगला , चौक , अंटा चौराहा , घण्टाघर , अंजान चौकी से तरीन टिकली ,लाल इमली चौराहे से सदर बाजार होती हुई गोविंद गंज पहुचने के बाद पीडब्ल्यू

डी चौराहे से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि किसानों व मजदूरों की समस्याओं के संबंध में आपको ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है पुनः आपका ध्यान हम उन नए कृषि 3 अध्यादेशो की तरफ एवं किसानों की अन्य समस्याओं की तरफ आप का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं तथा आपसे आशा करते हैं कि आप 3 अध्यादेशों एवं अन्य समस्याओं पर आप किसानों की समस्याओं का समाधान करवाने का आदेश करेंगे ।

ज्ञापन में समस्याओ के वारे में बताते हुए बताया कि एशोशियल एक्ट 1955 के बदलाव को वापस कराया जाये । किसानों को मजदूर बना देने वाला कांट्रैक्ट फार्मिंग एक्ट को वापस कराया जाये मंडी व्यवस्था को खत्म कराने वाला किसान उपज व्यापार संबंध और सरलीकरण अध्यादेश 2020 वापस कराया जाये एमएसपी को गारंटी कानून बनाया जाये।

पूरे देश की चीनी मिलो पर किसानों का हजारों करोड़ रुपये बकाया गन्ना मूल्य भुगतान तत्काल दिलाया जाए तथा सत्र 2020-21 में गन्ना मूल्य लागत को देखते हुए कम से कम 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए उत्तर प्रदेश में बिजली के बढ़े दामों को वापस लिया जाये व कृषि सिंचाई हेतु बिजली फ्री की जाये उद्योगपतियों के लिए राशन मंडारण की सीमा तय की जाए जिससे काला कालाबाजारी को रोका जा सके ।

महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उपरोक्त सभी समस्यायें जनहित से जुड़ी है , समय रहते यदि उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया तो भारतीय किसान मजदूर राष्ट्रवादी मजबूर होकर आमरण अनशन , धरना प्रदर्शन , चक्काजाम व तहसील सदर का घेरान इत्यादि करने पर मजबूर होंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर मुख्यरूप से क्रान्ति सिंह महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन गौतम जिला महासचिव महेन्द्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष सतकुमार मिश्रा , सुखपाल सिंह जिला संगठन मंत्री जिला प्रवक्ता सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.