भारत में पिछले 24 घंटों में आए 75,829 नए मामले, 940 लोगों की मौत, ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 84.12

new variant XE of Corona in India, fourth wave may come?

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 65 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 829 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 65, 49, 374 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 940 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,01,782 तक पहुंच गई है।
 रविवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,37,625 एक्टिव मरीज हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से अबतक 55,09,967 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 84.12 प्रतिशत हो गया है।


 24 घंटों में किए गए 11 लाख से अधिक टेस्ट कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 11,42,131 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 7,89,92,534 सैंपल की जांच की जा चुकी है।