भारत में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 45,882 नए मामले  , पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 584 लोगों की मौत ,कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख के पार 

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
File photo
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 882 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90,04,366 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 584 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,32,162 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 4,43,794 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 84,28,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.60 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक किए गए टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक 19 नवंबर को 10,83,397 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 12,95,91,786 टेस्ट किए जा चुके हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम