भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 63 लाख के पार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read


नई दिल्ली/ विजयलक्ष्मी। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 63 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86 हजार 821 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 63,12, 585 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1,181 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 98,678 तक पहुंच गई है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,40,705 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 52,73,202 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.53 प्रतिशत हो गया है। 


24 घंटों में किए गए 14 लाख से अधिक टेस्ट कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 14,23,052 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अबतक 7,56,19,781 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम