भारत में कोरोना का कहर ,हर घंटे में 3700 पॉजिटिव रोगी, हालात बेकाबू

New Delhi।  भारत(Bharat) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अब बेकाबू (Uncontrollable) होती जा रही है और इससे संक्रमित रोगियों (Infected patients) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है देश में हर घंटे में 3700 पॉजिटिव होगी निकल रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है अगर यही हालात रहे तो स्थितियां भयावह हो सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।

 

महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर घंटे मे 2 हजार कोरोना पॉजिटिव रोगी सामे आ रहे है ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 89,129 नये मामले सामने आए जो 2021 में एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं।

इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गयी है। इस दाैरान 44,202 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

File photo

सक्रिय मामले 6,58,909 हो गये हैं। इसी अवधि में 714 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़े हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है पिछले 24 घंटे में 47 हजार से ज्यादा नए केस इस तरह महाराष्ट्र मे हर घंटे मे 1958 कोरोना पाॅजिटिव रोगी सामने आ रहे है ।

news Topic : Bharat,Coronavirus,Infected patients,Uncontrollable,Maharashtra