भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में हजरतगंज पुलिस ने एक युवक को हिरासत

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

लखनऊ। भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में हजरतगंज पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। 


थाना प्रभारी अंजनि कुमार पाण्डेय के मुताबिक, महराजगंज पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। महिला द्वारा आत्मदाह करने के दौरान युवक की लोकेशन भी विधानभवन के आसपास ही मिली है। महाराजगंज पुलिस की एक टीम लखनऊ के लिए निकल चुकी है। 

उल्लेखनीय है कि महाराजगंज की एक महिला ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा लिया था। उसे इलाज के लिए ​सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया ​था कि तलाक के बाद महिला ने आशिक रजा के साथ के साथ रह रही थी। 

उसने धर्म बदलकर आयशा नाम रख लिया और आसिफ से निकाह कर लिया। आसिफ के साथ वह दो-तीन साल रही। आशिक रजा काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया। वह आशिक के घरवालों के साथ रहना चाहती थी, लेकिन उन्होंने साथ रखने से इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध महिला ने वारदात को अंजाम दिया था। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम