भाजपा के साथ हुई विकास की डील : शुभेंदु

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
कोलकाता। तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर हैं। रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ उन्होंने झाड़ग्राम में एक रैली को संबोधित किया। यहां भाजपा से उनकी डील को लेकर  तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए शुभेंदु ने कहा कि यह सच है कि मेरी भाजपा से डील हुई है लेकिन यह डील  विकास की है। अधिकारी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेदिनीपुर के दिलीप और शुभेंदु मिलकर बंगाल में कमल खिलाएंगे। यह होकर रहेगा।

अभिषेक पर निशाना

सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि “तोलाबाज भतीजा” कहने पर तृणमूल को बुरा लग रहा है लेकिन सच्चाई यही है। कोयला तस्कर लाला, गौ तस्कर इनामुल ये सब तृणमूल के लोग हैं। इन लोगों ने केवल गाय और कोयले की तस्करी नहीं की बल्कि बड़े पैमाने पर बालू का खनन किया है। स्वर्णरेखा नदी से लगातार बालू खनन करते हैं और बेचते हैं। इस सब का हिस्सा भतीजे तक पहुंचता है।

 झाड़ग्राम की सभी सीटों पर हारेगी तृणमूल

इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि झाड़ग्राम की सभी चार विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की हार होगी। लोगों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलमहल में तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के लिए मैंने क्या किया है, यह सबकुछ लोग जानते हैं। अब मेदिनीपुर के ही दिलीप और शुभेंदु मिलकर बंगाल में कमल खिलाएंगे।

दिल्ली और बंगाल में होगी एक पार्टी की सरकार

शुभेंदु ने कहा कि दिल्ली और बंगाल में एक ही पार्टी की सरकार रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी। ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए अधिकारी ने कहा कि केंद्र की ओर से मिलने वाली धनराशि को तृणमूल कांग्रेस गबन कर गई है। इसका हिसाब देना होगा। केंद्रीय परियोजनाओं का नाम बदलकर ममता बनर्जी अपने नाम पर चालू कर रही हैं। केंद्र की महत्वकांक्षी किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है। लोगों को इसका जवाब विधानसभा चुनाव  में ममता को देना होगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम