बीते हफ्ते 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,45,194.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

मुम्बई, (हि.स.)। बीते हफ्ते बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 1,45,194.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई। शीर्ष दस कंपनियों में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 37,692.7 करोड़ रुपये बढ़कर 9,46,632.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  इसके बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 34,425.67 करोड़ रुपये बढ़कर 6,09,039.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 25,091.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,430.66 करोड़ रुपये रहा। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 15,789.36 करोड़ रुपये बढ़कर 15,04,587.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 14,244.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,54,574.08 करोड़ रुपये रहा। बीते हफ्ते महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,053.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,58,346 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का मूल्यांकन 4,064.73 करोड़ रुपये बढ़ंकर 4,92,243.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 2,832.51 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,33,480.32 करोड़ रुपये रहा।

दूसरी ओर इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 4,009.84 करोड़ रुपये घटकर 2,35,871.02 करोड़ रुपये पर आ गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मूल्यांकन 4,002.66 करोड़ रुपये घटकर 2,20,553.13 करोड़ रुपये पर आ गया।  शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल का स्थान रहा। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम