बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा मवेशी, फेंसिडिल और गांजा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तस्करों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए शुक्रवार देर रात दक्षिण बंगाल के सीमाई इलाके से छह मवेशियों, 472 बोतल फेंसिडिल और एक किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए मवेशियों की कीमत 76 हजार 737 रुपये और फेंसिडिल की कीमत करीब 80000 रुपये आंकी गई है। 

शनिवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से  बताया गया है कि पहली कार्रवाई कोलकाता सेक्टर अंतर्गत बॉर्डर आउटपोस्ट गुनारमाठ के पास की गई। यहां जवानों ने रात के अंधेरे में दो तस्करों का पीछा किया जो प्लास्टिक का बैग लेकर बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ रहे थे। बीएसएफ को देखकर वे पैकेट फेंक कर फरार हो गए। मौके से दोनों पैकेट को बरामद किया गया जिसमें 400 बोतल फेंसिडिल बरामद हुई।

इसी तरह से दक्षिण बंगाल के अन्य सीमाई क्षेत्रों में बीएसएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 72 बोतल अतिरिक्त फेंसिडिल बरामद किया। इसके अलावा एक किलो गांजा और छह मवेशी भी पकड़े गए हैं। तीनों ही मामलों में तस्कर फरार होने में सफल रहे हैं। जब्त किए गए सारे सामानों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने और कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम