बारातियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरी  10 मरे , 2 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

शिमला/ जिले के सिरमौर गांव के समीप आज बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा जिससमे 10 लोजो की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए जिनका अस्पताल मे उपचार चल रहा है ।

स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। घटना में दो अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है की बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई में पाशेंग गांव के पास एक गहरी खाई में गिर गया। जिसमे10 लोगों की मौत हो चुकी थी। 3 लोग घायल थे।

स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर आर के गौतम ने बताया कि इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। इस तरह से कुल मौतों का आंकड़ा 10 पहुंच गया। दो अन्य का इलाज अभी भी जारी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पौंटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन के अनुसार वह इलाके से होकर गुजर रहे थे तभी एंबुलेंस देखकर उन्हें घटना का पता चला। घायलों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए वह पौंटा साहिब अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक घायल का शिल्लई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए

हिमाचल की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में दुर्घटना में गई जान से दुख पहुंचा है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति और घायलों के स्वस्थ होने की लिए प्रार्थना की। मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत आपदा फंड से देने की घोषणा की। इसके साथ ही, घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और घायलों के बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम