बंगाल सफारी पार्क में कैंटीन और प्रतीक्षालय का पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

सिलीगुड़ी । राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने गुरुवार को बंगाल सफारी पार्क में कैंटीन और प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। तकरीबन 20 लाख रुपये लागत से कैंटीन और प्रतीक्षालय को तैयार किया गया है। 
पत्रकारों से बात करते हुए गौतम देव ने कहा कि दुर्गा पूजा में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए 20 लाख रुपये की लागत से तैयार कैंटीन और प्रतीक्षालय का आज उद्घाटन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले एक कैंटीन थी लेकिन वह छोटी थी। उन्होंने कहा कि बंगाल सफारी पार्क में टॉय ट्रेन सफारी और हाथी सफारी करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस दौरान कुछ को सफारी का लुत्फ उठाने के लिए इंतजार करना पड़ता था लेकिन बैठने की व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें समस्या होती थी। इसलिए पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बंगाल सफारी पार्क में 30 लोगों की एक साथ बैठने की क्षमता वाला एक प्रतीक्षालय बनाया गया है। 


इस  दौरान उन्होंने स्वनिर्भर महिला गोष्ठी और दिव्यांग लोगों के लिए बंगाल सफारी पार्क में रेडीमेड मार्केट बनाने की भी घोषण की है। बंगाल सफारी पार्क में पांच कट्ठा जमीन पर दो मंजिला एक भवन तैयार कर रेडीमेड मार्केट खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के “कर्म तीर्थ योजना” के तहत इस काम की शुरुआत की गयी है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम