बंगाल में तय है तृणमूल का पतन और भाजपा का उत्थान : स्मृति ईरानी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

हावड़ा। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने रविवार को दावा किया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल का पतन और भाजपा का उत्थान निश्चित है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द हो जाने के बाद उनकी जगह रविवार को हावड़ा की रैली को स्मृति ने संबोधित किया ।

रैली को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा कि दीदी को ‘जय श्रीराम’ से बैर है। स्मृति ईरानी ने स्पष्ट बंगाली में कहा, “मैंने सुना है कि दीदी भवानीपुर छोड़ रही है और नंदीग्राम जा रही है । दीदी भी अब जानती है कि बंगाल में कमल के फूल घर घर हैं।”

उन्होंने कहा कि दीदी की तृणमूल कांग्रेस जाने वाली है और भाजपा आने वाली है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि बंगाल में 138 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा कि आज फिर से राज्य की सत्ताधारी पार्टी में राम-नाम का डर बढ़ा है। “कोई भी देशभक्त एक मिनट के लिए भी उस पार्टी में नहीं नहीं रह सकेगा जिसने जय श्री राम नारे का अपमान किया हो।’

 

म बंगाल के किसानों के केंद्र की परियोजना से वंचित होने को लेकर उन्होंने कहा, “दीदी बंगाल के किसानों को वंचित कर रही हैं। परिवर्तन होना तय है, बंगाल के लोगों ने फैसला किया है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लॉक डाउन में आम लोगों के चावल और दालें लूट ली गयी। इस दौरान मंच पर राजीब बनर्जी समेत पांच तृणमूल कांग्रेस नेता भी स्मृति के साथ रैली में नजर आए। हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित रैली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम