
Ban on 20 youtube channels and 2 websites, were spreading false news in India
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social media platform)पर बड़ी कार्रवाई करते हुए । सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त एक्शन से प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल्स(Youtube Channels) पर भारत ने बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त एक्शन से यूट्यूब (YouTube) पर 20 चैनलों भारत विरोधी प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली 2 वेबसाइट्स (Website)को बैन कर दिया गया है।
सरकार ने यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट का प्रयोग कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत, आदि जैसे विषयों पर विभाजनकारी कंटेंट पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था।
India dismantles Pakistani coordinated disinformation operation@MIB_India blocks #Pakistan sponsored fake news
network20 YouTube channels, 2 websites blocked for spreading anti-India propaganda
Read more: https://t.co/fs8xhjTyEE pic.twitter.com/YpAChpCaxa
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
यूट्यूब चैनल्स (Youtube)और वेबसाइट्स की लिंक पाकिस्तान से थी। मंत्रालय ने देखा कि अधिकांश पोस्ट संवेदनशील विषयों पर थे, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य और तथ्यात्मक रूप से गलत थे। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पाकिस्तान से भारत के खिलाफ एक दुष्प्रचार नेटवर्क के रूप में किया जा रहा था।
We have taken action against cross border activities aimed to spread unrest in India by way of spreading fake news and propaganda. YouTube channels and web portals were violating domestic laws and strong action has been taken against them: Union I&B Minister @ianuragthakur pic.twitter.com/0gyyJahPfZ
— PIB India (@PIB_India) December 21, 2021
देश में रह रहे अल्पसंख्यकों भारत सरकार के खिलाप भड़काने के प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इन यूट्यूब चैनलों प्रयोग 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी प्रभावित करने के लिए भी किया जाता।