बैंक में चोरों का धावा, कम्यूटर, नगदी व अन्य साान चुरा ले गए

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

धार, (हि.स.)। जिले के अमझेरा थाना मुख्यालय स्थित एक बैंक में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर कम्प्यूटर, नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।
अमझेरा थाना प्रभारी रतन सिंह मीणा के अनुसार, नगर के सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर बैंक में अंदर प्रवेश किया, जहां से उन्होंने कंप्यूटर, नगद व अन्य सामग्री चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि बैंक में रात में चौकीदार नहीं रहता और अलार्म सिस्टम भी बैंक का खराब है, जिससे घटना के समय अलार्म नहीं बजा। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही बैंक प्रबंधक अनसिंह मौर्य बैंक पहुंच गए और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। नगदी रुपये कितने चोरी हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है। मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम