
भोपाल/ मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र में इंदौर के एक निजी बैंक में कार्यरत सहायक ब्रांच मैनेजर महिला हत्या कर लाश को निर्वस्त्र कर फैंक दिया है । पुलिस को निर्वस्त्र लाश मिली है ।
बड़वाह के नगर निरीक्षक संजय द्विवेदी के अनुसार नाव घाट खेड़ी के एक्वाडक्ट पुल के पास संगम रोड की झाड़ियों में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला था। उसके लॉकेट के पेंडल में क्वीन लिखे होने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रचारित किए जाने पर उसकी शिनाख्त हुई जो मूलतः खंडवा की निवासी थी और पिछले 3 वर्षों से इंदौर के एक निजी बैंक में कार्यरत थी। वह 5 मार्च को अपने दुपहिया वाहन से इंदौर स्थित घर से निकली थी और लापता हो गई थी। मृतक महिला का मोबाइल फोन तथा दुपहिया वाहन भी नहीं मिला है।
उन्होंने महिला के सिर पर पाए गए चोट के निशान व अन्य तथ्यों के आधार पर बताया कि उसकी हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि लाश 3 दिन पुरानी होने के चलते महिला के साथ दुष्कर्म होने सम्बन्धी जानकारी अन्य परीक्षणों से ही पता चल सका है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।