बैंक के आगे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे फसल बीमा राशि से वंचित सैकड़ों किसान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बेगूसराय।सरकार की घोषणा के बावजूद फसल क्षति पूर्ति की राशि नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बैंक के सामने आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड के सैकड़ों किसानों ने आक्रोशित होकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा सलहा सैदपुर के सामने मंगलवार से किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

धरना पर बैठे किसानों की मांग है कि अविलंब उनके खाते में फसल बीमा की राशि दी जाए। किसानों का आरोप है कि 2017 में खरीफ फसल बाढ़ के पानी में डूब गई, इसके बाद सरकार ने बर्बाद फसल का मुआवजा देने की घोषणा की थी। प्रखंड क्षेत्र में 49.5 प्रतिशत फसल क्षति की रिपोर्टिंग की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि के लिए सरकार ने कहा कि 29 प्रतिशत फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा मिलेगा।

लेकिन करीब 50 प्रतिशत फसल क्षतिग्रस्त होने के बाद भी 2017 से आज तक प्रखंड के ऋणी किसानों के खाते में बीमा की राशि नहीं दी गई है। किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए लोक शिकायत निवारण कानून के तहत मुकदमा किया। जिसमें फैसला किसानों के पक्ष में आया और बैंक को एक फरवरी तक हर हाल में 669 ऋणी किसानों के खाते में बीमा राशि देने का आदेश दिया गया। लेकिन किसानों के बैंक खाते में राशि नहीं दी गई, जिसके कारण बैंक शाखा के आगे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम