बैक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 15 प्रतिशत वेतन बढा, 2017 से मिलेगा लाभ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली । पूरा देश और आमजन कोरोना वायरस संक्रमण और लाॅकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से गुजर रहा है ऐसे दौरे मे बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है की उनके वेतन मे 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और बढे हुए वेतन का लाभ (एरियर) 2017 से मिलेगा । कोरोना संक्रमण काल मे बैंक कर्मचारियों को बडी सौग्त मिली है ।
बुधवार को IBA (इंडियन बैंक एसोसिएशन) और बैंक यूनियनों के बीच हुई महत्‍वपूर्ण बैठक में यह सहमति बनी है की बैंकर्स के वेतन मे 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए ।
इसके अनुसार बैंक कर्मचारियों को अब वर्ष 2017 से 2022 के बीच 5 साल की अवधि के लिए 15 प्रतिशत इंक्रीमेंट मंजूर हो गया है।

इसका एरियर नवंबर 2017 से जुड़कर मिलेगा। बैंक यूनियन लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। SBI भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank Of India) के मुख्‍यालय पर बुधवार को हुई निर्णायक बैठक में आखिर इस पर सहमति बन गई। वेतन बिल वृद्धि मंजूर होने से अब बैंकिंग सेक्‍टर के लिए वार्षिक रूप से 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्‍त भार आएगा।

वेतन में संशोधन के बाद अब 35 बैंकों के हजारों कर्मचारियों को इसका फायदा होगा हर पांच साल में एक बार IBA और ट्रेड यूनियन के बीच मेंबर बैंकों में कार्यरत 8 लाख से भी ज्‍यादा बैंकर्स की सैलरी के मुद्दे पर बात होती है। इन दोनों के बीच काफी लंबा समय बीतने के बाद अब मूल रूप से नवंबर 2017 के संशोधन पर आपसी सहमति बनी है। इससे पहले वर्ष 2012 में IBA ने कर्मचारियों की 15 प्रतिशत सैलरी बढ़ाई थी।

और अब, (2017 से 2022 तक पांच साल की अवधि के लिए) बैंक यूनियनों ने मुख्‍य तौर पर 20 प्रतिशत इंक्रीमेंट की मांग उठाई थी जबकि IBA ने अपनी तरफ से शुरुआत में सवा बारह प्रतिशत 12.25 इजाफे की पेशकश रखी थी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम