अवैध हथियार सहित 3 शातिर अपराधी दबोचे, आधा दर्जन वारदातें सुलझाई

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

फरीदाबाद, (हि.स.)। क्राइम ब्रांच उचागांव  ने 3 शातिर आरोपियों को चोरी, स्नेचिंग व लूट की धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न मुक़दमों में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरूल, मौ. एमाज व सिरका का नाम शामिल है, जिन पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज है जिसमे 5 मुकदमे थाना खेड़ी पुल, 1 सेक्टर 7 व 1 मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने लॉकडाउन में काम ठप होने की वजह से चोरी, स्नेचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। लूट व स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने अपने पास देशी कट्टा रखा हुआ था। इसके लिए वह पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, 2 जिन्दा रौंद, 1 अल्टो कार, 11 डेल लैपटॉप, 2 सरिया व 14000 रुपए नगद बरामद किए गए। तीनों आरोपी बिहार के अरहरिया जिले के रहने वाले हैं जो फि़लहाल दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रह रहे थे। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम