अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

शाहजहांपुर, (हि.स.)। जैतीपुर पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बहगुल नदी के किनारे अवैध शस्त्र बना रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनने के उपकरणों भी बरामद हुए है। 


पुलिस उपाधीक्षक तिलहर परमानन्द पांडेय ने बताया कि बीती रात जैतीपुर पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैतीपुर थाना क्षेत्र में बहगुल नदी किनारे छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ग्राम किसान गौटिया निवासी पटेलाल को अवैध शस्त्र का निर्माण करते समय गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म का व्यक्ति है और अवैध शस्त्रों का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्रो में बिक्री कर धन कमाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि टीम को मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपियो को जेल भेज दिया है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम