इत्र कारोबारी पीयूष जैन कानपुर से गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

यूपी में कन्नौज के इत्र (Attar)कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain)को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जीएसटी इंटेलिजेंस(GST Intelligence) ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. जैन को टैक्स चोरी(Tax evasion) के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी(Jewelery) बरामद की गई है.

एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान कारोबारी जैन के घर के अंदर तहखाना मिला और एक फ्लैट में 300 चाभियां मिलीं. इस बरामदगी पर DGGI की तरफ से अधिकृत जानकारी आनी बाकी है.

कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स(Pan Masala Manufacturers) पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती हैं. इस बीच, रविवार को कारोबारी के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई है.

गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था.

दरअसल, अहमदाबाद की डीजीजीआई टीम ने एक ट्रक को पकड़ा था. इस ट्रक में जा रहे सामानों का बिल फर्जी कंपनियों के नाम पर बनाया गया था. सभी बिल 50 हजार रुपये से कम थे, ताकि Eway Bill न बनाना पड़े. इसके बाद डीजीजीआई ने कानपुर में ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी की.  यहां पर डीजीजीआई को करीब 200 फर्जी बिल मिले. यहीं से डीजीजीआई को पीयूष जैन और फर्जी बिलों का कुछ कनेक्शन पता लगा.

इसके बाद डीजीजीआई ने कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की. जैन के घर जैसे ही अफसर पहुंचे और अलमारियों में नोटों के बंडल पड़े थे. इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई. तभी से इन एजेंसियों की इत्र कारोबारी पर कार्रवाई जारी है.

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम