ATS के छापे आतंकी सगंठन PFI से जुडे पूर्व सपा नेता सहित 50 हिरासत में, PFI को फिर सक्रिय करने की…

Dr. CHETAN THATHERA

नई दिल्ली/ उत्तर प्रदेश एंटीटेरर स्क्वायड (ATS) ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में छापे मारकर आतंकी संगठन को सहयोग करने वाले प्रतिबंधित संगठन की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता सहित 50 जनों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार एटीएस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी के कार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने के पुख्ता शब्दों के बाद आरोपी को मेरठ से हिरासत में ले लिया।

जब अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए अपने भाई के घर गया हुआ था बताया जाता है कि अंसारी पिछले 20 सालों से बुलंदशहर में रह रहा था और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ा हुआ था हाल ही में अंसारी ने सपा को छोड़कर एसडीपीआई में शामिल हो गया ।

एटीएस ने कल मुरादाबाद वाराणसी आजमगढ़ लखनऊ मेरठ सहित प्रदेश के करीब 30 जिलों में ताबड़तोड़ एक साथ छापे मारकर सर्च ऑपरेशन चलाकर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े 50 लोगों को हिरासत में लिया है हिरासत में लिए गए।

लोगों में 50 50 हजार के इनामी परवेज अहमद और रईस अहमद को भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है यह दोनों सितंबर 2022 में केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी गुपचुप तरीके से कार्य कर रहे थे।

दूसरी ओर एटीएस ने 6 रोहिंग्या और दो बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में चार महिलाएं शामिल है ।

इन लोगों के पास से आयुष्मान कार्ड श्रम कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद की है एटीएस ने इनको कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया।

इन सभी को बांग्लादेश की सीमा पार करके लाया गया था और दिल्ली से इनको जम्मू-कश्मीर भेजे जाने की तैयारी थी उनके पास से रेलवे टिकट में मिले हैं तथा इनको जम्मू भेजने वाले दो युवकों मोहम्मद जकारिया और सुबीर सब्दाकर को भी गिरफ्तार कर लिया है तथा सीमा पार होने के इन लोगों के बाद फर्जी आधार कार्ड बनने पहचान पत्र तैयार करने वाले त्रिपुरा के अनवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सूत्रों के अनुसार यूपीएस को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगने के बाद भी विदेशी आर्थिक मदद मिलने और द्वारा प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को सक्रिय करने की सूचना मिली थी । यूपी एटीएस पूरी जांच-पड़ताल में लगी हुई है ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम