अर्थी पर सवार हो राम नाम सत्य के नारे के साथ चुनाव का पर्चा भरने पहुंचा प्रत्याशी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

लखनऊ।  चुनाव के दौरान अक्सर यही देखा जाता है कि चाय पार्टी का प्रत्याशी हो चाय निर्दलीय प्रत्याशी हो वह अपने समर्थकों के साथ या तो पैदल जाते हैं या खुली जीप में वाहनों में सवार होकर अपना नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाते हैं लेकिन एक ऐसा शख्स है जो विधानसभा के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर आए और अपना नामांकन भरने के लिए ढोल धमाके वाहन से नहीं बल्कि चार जनों के कंधों पर अर्थी पर सवार होकर नामांकन भरने गया यही नहीं यह प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार भी अर्थी पर ही कर रहा है इसे अर्थी बाबा के नाम से लोग पुकार रहे हैं ।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया में अर्थी बाबा उर्फ राजेश यादव एक बार चुनावी दंगल में ताल ठोकने उतर गए और देवरिया सीट पर हो रहे उपचुनाव में वो अर्थी पर सवार होकर नामांकन पत्र भरने पहुंचे तो लोग उनके इस अंदाज को देखते रह गए ।

अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुके अर्थी बाबा ‘राम नाम सत्य है’ का नारा लगाते हुए नामांकन करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अर्थी पर बैठे हुए थे जबकि उनके समर्थक उन्हें कंधा दे रहे थे और नारा लगा रहे थे राम नाम सत्य है । यही नही राजेव यादव अर्थी पर बैठकर ही  वोट मांगने के लिए गांव में घूम-घूम कर लोगों को रिझाने में जुटे हुए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  अर्थी बाबा के नाम से मशहूर राजेश यादव देवरिया सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने एमबीए तक की पढ़ाई की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम