अनुपम खेर ने हिमा दास को बताया अपना हीरो, ट्वीट कर कही ये बात

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
‘धिंग एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर भारत की 21 वर्षीय अनुभवी स्टार फर्राटा धाविका  हिमा दास को हाल ही में असम का असम सरकार ने पुलिस उप अधीक्षक नियुक्त किया है। हिमा की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी खुशी जाहिर की है। अनुपम खेर ने हिमा दास की दो तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- “मेरी हीरो हिमा दास है। भारतीय एथलीट। अब डीएसपी। मैं उन्हें सलाम करता हूं। इसे कहते हैं साहस का प्रतीक !! चलो! आप सब लोग भी इस 21 साल की भारत की बेटी को सैल्यूट करो। जय हिन्द!!”
हिमा दास की इस उपलब्धि पर अनुपम खेर के अलावा परेश रावल और सोनाक्षी सिन्हा समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने खुशी व्यक्त की है।
फिलहाल हिमा दास एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हैं और उसकी नजरें तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर है। वह देश सेवा के साथ-साथ अपना एथलेटिक्स करियर जारी रखेगी।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम