अनलाॅकडाउन-0.3 अगस्त मे भी बंद रहेंगे स्कूल, कालेज, मेट्रो और…

नई दिल्ली/ कोरोना वायरस संक्रमण लगतार फैल रहा है और केन्द्र सरकार द्वारा 60 दिन से जारी अनलाॅकडाउन 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है और 1 अगस्त से देश मे फिर से अनलाॅकडाउन 0.3 शुरू हो जाएगा इसकी गाइडलाइन बन गई है । अनलाॅकडाउन 0.3 मे शिक्षण संस्थाओं और मेट्रो पूरी तरह बंद रहेंगे तो राज्यों को अन्य गतिविधियों के लिए और दिशा निर्देश मिल सक सकते है । यह कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के वीसी के जरिए बैठक के बाद स्पष्ट हो जाएगा ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-3 की गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । बताया जा रहा है कि अनलॉक के इस चरण में भी स्कूल-कॉलेज और मेट्रो सेवाओं के शुरू होने की संभावना बेहद कम है। हालांकि मोदी सरकार कम संक्रमण वाले स्थानों को कुछ रियायत जरुर दे सकती है ।जबकि राज्यों को अनलॉक 3 में कुछ और ढील मिल सकती है। वहीं जीम और स्विमिंग पूल भी सीमा से बाहर रह सकते हैं तो सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल भी खोलने की योजना बनाई जा रही है ।

31 मई को खत्म हुए 68 दिनों के सख्त लॉकडाउन के बाद से केंद्र सरकार ने जून और जुलाई महीने में क्रमश अनलॉक 1.0 और अनलॉक 2.0 के दो चरणों की घोषणा की जो 31 जुलाई को खत्म हो रही है । लाॅकडाउन हटाकर अन लाॅकडाउन किया ताकी पूरे देश में आर्थिक गतिविधि को पुनर्जीवित करने के प्रयास में प्रत्येक चरण में अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गई, जिससे स्थिति सामान्य में लौट सके परंतु आमजन द्वारा देखने मे मिल रहा है की इस अन लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंगकी टालना, माॅस्क का उपयोग नही हो रहा है और संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ रहा है ।