AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी पर यूपी में उनकी कार पर फायरिंग ,एक शूटर पकड़ा गया

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौट रहे थे तो उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने ट्वीट करके यह बताया कि कोई घायल नहीं हुआ लेकिन उनकी कार के टायर पंक्चर हो गए। उन्होंने लिखा, “हम सभी सुरक्षित हैं। अल्हम्दु’लिल्लाह।”

AIMIM’s Asaduddin Owaisi ट्वीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है.

यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है. यही नहीं, ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है. यही नहीं, पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/