
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौट रहे थे तो उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने ट्वीट करके यह बताया कि कोई घायल नहीं हुआ लेकिन उनकी कार के टायर पंक्चर हो गए। उन्होंने लिखा, “हम सभी सुरक्षित हैं। अल्हम्दु’लिल्लाह।”
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
AIMIM’s Asaduddin Owaisi ट्वीट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर फायरिंग से हड़कंप मच गया है.
यह घटना मेरठ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई है. यही नहीं, ओवैसी ने खुद ट्वीट कर गाड़ी पर गोलीबारी का दावा किया है. वहीं, ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना को लेकर यूपी पुलिस जांच में जुट गयी है. यही नहीं, पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.