अगर आप गाजियाबाद-मेरठ बॉर्डर पर जा रहे तो ध्यान रखे हो रही है ,लोगों की रैंडम कोरोना जांच

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
मेरठ। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कड़े कदम उठा रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के लिहाज से अतिसंवेदनशील छह इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जबकि गाजियाबाद-मेरठ बॉर्डर पर आने वाले वाहनों में सवार लोगों की भी कोरोना की आकस्मिक जांच की गई।
मेरठ में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिसके चलते प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे बचाव के लिए जमीनी स्तर पर खाका तैयार किया है। जिसके तहत रविवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जिसके अंतर्गत संजय नगर, जयभीम नगर, नंगला बट्टू, राजेंद्र नगर, पल्हैड़ा और पुलिस लाइन में घर-घर जाकर लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए।
इसी के साथ गाजियाबाद-मेरठ बॉर्डर पर मोहिउद्दीनपुर चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों और सवारों की जांच की। पुलिस की टीम ने वाहनों की तलाशी लेते हुए मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान काटे और उन्हें मास्क भी बांटे। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि यह अभियान अभी एक सप्ताह जारी रहेगा। कोरोना को लेकर लोगों को सतर्कता बरतनी होगी। बिना मास्क घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम