अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी की निगरानी में होंगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले लोग अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। इससे न केवल सडक़ पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों शिकंजा कसा जाएगा बल्कि अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। हरियाणा सरकार ने अंबाला से सीसीटीवी लगाने की शुरूआत कर दी है।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि हारट्रोन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर पांच जिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सात करोड़ 54 लाख रुपए के प्रोजैक्ट को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि अंबाला में 22, कुरूक्षेत्र में 24, करनाल में 28, पानीपत में 22 तथा सोनीपत में 24 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। दूसरे फेज में सीसीटीवी योजना को प्रदेश के सभी शहरों में लागू किया जाएगा।
अनिल विज ने सदन को बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत फरीदाबाद में कुल 1500 सीसीटीवी व 94 जंक्शन स्थापित किए जाने हैं। जिनमें से 700 सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। करनाल में 159 करोड़ की लागत से 760 सीसीटीवी लगाने जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा गुरुग्राम में 25 करोड़ की राशि गमाडा गुरुग्राम को दी गई है। जिससे यहां सीसीटीवी लगेंगे। गृहमंत्री ने बताया कि पहले सीसीटीवी को लगाने व रख रखाव की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय विभाग के पास होती थी लेकिन अब इन्हें गृह विभाग को हस्तांत्रित किया जा रहा है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम