अब एटीएम से ₹5000 से अधिक राशि निकालने पर लगेगा चार्ज, कितना

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ केंद्र सरकार और बैंकों ने नगद लेनदेन की प्रक्रिया को खत्म कर ने के उद्देश्य से एटीएम और ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा शुरू की थी लेकिन अब एटीएम कार्ड आमजन के लिए महंगा साबित होने वाला है अब आगामी दिनों में 5000 से अधिक राशि एटीएम से निकालने पर चार्ज देना पड़ेगा। ।इसके लिए रिजर्व बैंक ने एक कमेटी का गठन किया था, जिसने एटीएम से जुड़े नियम में बदलाव की सिफारिश की है। अब आरबीआई कमेटी की सिफारिश को लेकर आगे की कार्रवाई करेगा। यह जानकारी एक आरटीआई में सामने आई है।

एटीएम से जुड़े चार्ज में क्या है बदलाव की तैयारी

सामान्यत बैंक खाताधारक को महीने में 5 बार कैश या नॉन कैश ट्रांजेक्शन की फ्री सुविधा देते हैं। इसमें पैसे निकालने की सीमा का निर्धारण नहीं है। लेकिन अब 5000 रुपये से ज्यादा एटीएम से निकालने पर चार्ज लगाने की तैयारी है। यह अतिरिक्त चार्ज होगा। जानकारी के अनुसार, एटीएम से 5000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर खाताधारकों को अब 24 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। अभी एटीएम से महीने भर में 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन के बाद अगली बार के लिए 20 रुपये का शुल्क लिया जाता है। इस प्रकार से यह शुल्क ज्यादा हो जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम