आखिरकार नगर निगम ने तोड़ ही दिए शांतिनगर में गरीबों के मकान , गरीबों के साथ कोई नहीं आया

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

गाजियाबाद,(हि.स.)। नंदग्राम के पास शांतिनगर में आखिकार शनिवार को नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए लोगों के मकान तोड़ दिए। इस दौरान इन मकानों में रह रहे लोगों ने निगम के पर्वतन दल का विरोध किया लेकिन कुछ नहीं हुआ तो लोगों ने निगम अधिकारियों के सामने मिन्नतें की लेकिन वे भी काम नहीं आई और  प्रवर्तन दल के साथ महिला पुलिस ने महिलाओं को घरों से बाहर निकाल दिया इसके बाद कई घंटे तक नगर निगम का प्रवर्तन दल मकानों को ध्वस्त करता रहा। 


आपको बता दें कि शांतिनगर में कुछ मकान राजनीतिक प्रशिक्षण के निर्माण में बाधा बने हुए थे। निगम का दावा है कि जिस जमीन पर यह मकान बने हुए थे वह जमीन निगम की है जबकि वहां मकान बनाकर रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने जगह वहां के लोगों से अपने खून पसीने की कमाई से खरीदी थी और बाकायदा उसकी रजिस्ट्री भी कराई थी और मकान बनाए थे। जिस दौरान उन्होंने मकान बनाए थे उस दौरान निगम व अन्य विभाग ने कोई रोकटोक नहीं की। पिछले दिनों भी नगर निगम कुछ मकान तोड़ थे जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था।

कांगे्रस व राष्ट्रीय लोकदल ने नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था और एलान किया था कि वे गरीबांे के मकानों को तोड़ने नहीं देंगे। वहीं मेयर आशा शर्मा के प्रति व सोशल चैकीदार नामक एनजीओ के चेयरमेन केके शर्मा व कांगे्रस के पूर्व पार्षद ओम त्यागी ने भी निगम की कार्रवाई का विरोध करने का एलान किया था लेकिन आज जब अभियान चला तो कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आया। अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय के नेतृत्व में निगम का  प्रवर्तन दल भारी पुलिस फोर्स के साथ शांति नगर पहुंचा और मकानों के ध्वस्थीरकण की कार्रवाई शुरू की।

इस दौरान इन मकानों में रह रहे लोगों ने विरोध किया। खासकर महिलाओं ने मकानों के अंदर की कुंडिया लगा ली लेकिन महिला पुलिस ने सभी को खींचकर बाहर कर दिया और फिर एक दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्थ कर दिया। इस दौरान कुछ वकील जरूर वहां पहुंचे और आरएन पांडेय के समक्ष हाईकोर्ट में मामले में सोमवार को सुनवाई की बात कहीं लेकिन श्री पांडेय ने कहा कि यदि कोई स्टे आर्डर हो तो ही कार्रवाई रूक सकती है। इसके बाद कार्रवाई जारी रही। इस दौरान सिटी जोन के प्रभार सुधीर शर्मा, तहसीलदार प्रदुमन शर्मा समेत तमाम अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम