आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्‍या है भाव

liyaquat Ali
1 Min Read

नई दिल्‍ली (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का लाभ घरेलू बाजार में नहीं दिख रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि पिछले महीने पेट्रोल 1.19 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था, जबकि बीते एक महीने में डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.