आईएएस ने कहा जान का खतरा, छोडूंगी नौकरी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ किसी आईएएस अधिकारी को पुलिस से और अधिकारियो से अपनी जान का खतरा होने और इस डर से आईएएस की नौकरी छोडने की बात स्वंय आईएएस अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी कर देश के प्रशासनिक हल्के मे खलबली मचा दी है जी हां हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी रानी नागर ने लॉकडाउन के बाद नौकरी से इस्तीफा देने ऐलान किया है। रानी नागर ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो पोस्ट करके उसमें इस बात की घोषणा की है। इस वीडियो में रानी नागर ने अपनी जान को भी खतरा बताया है ।।नौकरी छोड़ने का ऐलान उन्होंने ट्विटर पर भी किया है।

यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली रानी नागर इस समय सामाजिक सुरक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं।। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि मैं यूटी गेस्ट हाउस में किराये पर रहती हूं. मेरी जान को खतरा है। मैंने चंडीगढ़ पुलिस के विरुद्ध एक मामला दर्ज करवा रखा है, यदि मुझे कुछ हो जाता है तो यह वीडियो मेरे केस में फाइल कर दिया जाए।

यह लिखा आईएएस रानी ने

ट्विटर और फेसबुक पर लिखे पोस्ट में रानी नागर ने बताया, मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी गाजियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी जिला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आईएएस के पद से इस्तीफा दूंगी। अभी चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है इस कारण से मैं और मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ़ से बाहर नहीं निकल सकते । चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बंद हैं।

लॉकडाउन और कर्फ्यू खुलने के बाद मैं अपने कार्यालय से इस्तीफा देकर और सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर मैं और मेरी बहन रीमा नागर वापस अपने पैतृक शहर गाजियाबाद आएंगे। हम आपके आशीर्वाद और साथ के आभारी रहेंगे। हालांकि आईएएस अधिकारी ने इस प्रतिष्ठित सेवा को छोड़ने का फैसला क्यों किया, इस बारे में कुछ साफ नहीं हो सका है।

आईएएस रानी 2018 मे आई थी चर्चा मे क्यों

रानी नागर जून 2018 में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव लेवल के एक अधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाकर चर्चा में आयीं थीं । उन्होंने राज्य महिला आयोग के पास शिकायत भी दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी जिंदगी को खतरा बताते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करायी थी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम