50 से अधिक चोरियां करने वाले हाई प्रोफाइल गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

झांसी । शुक्रवार को एसओजी टीम, सर्विलांस सेल, थाना नवाबाद व थाना सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। इन टीमों ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग घरों से चोरी किया गया लाखो की कीमत के सोने चांदी के जेवरात तीन लैपटॉप सहित अन्य माल बरामद किया। वहीं इन चोरों का सरगना पूर्व में ही जेल जा चुका है। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। पुलिस कप्तान ने पुलिस की संयुक्त टीम को 25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। 


जिले में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना सीपरी बाजार, थाना नवाबाद, एसओजी व सर्विलांस टीम को खुलासे के लिए लगाया था। इसी क्रम में शुक्रवार को सर्विलांस, एसओजी व थाना सीपरी बाजार पुलिस को उस समय सफलता मिली जब यह टीम अपराधियों कि धरपकड़ के लिए ग्वालियर रोड पर दबिश दे रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि दो युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ग्वालियर रोड पर झाड़ियों के पास खड़े हैं। टीमों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को दबोच लिया। 


पूछताछ में पकड़े गए दोनों ने अपने नाम कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट निवासी शिवम कोष्ठा व महेंद्र साहू बताया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने तीन लैपटॉप, लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व ताले तोड़ने वाले औजर बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सूने घरों को निशाना बनाते थे। अब तक करीब 52 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि इनमें से 9 मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज भी हैं। 
एक साथी पूर्व में ही जा चुका जेलपकड़े गए शातिर चोरों का एक साथी और सरगना रिंकू साहू पूर्व में ही मध्य प्रदेश के जिला दतिया से जेल जा चुका है। जिससे पुलिस पूछताछ करेगी। शातिरों ने बताया कि वह लॉक डाउन में सबसे ज्यादा चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है। 


इन थाना क्षेत्रों की खुली चोरियाशातिरों चोरों ने कई चोरियों की घटनाएं कबूली। इनमे थाना सीपरी बाजार कोतवाली नवाबाद विश्वविद्यालय चैकी उन्नाव गेट चैकी ग्वालियर रोड आदि की घटनाएं शामिल है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में यह रहे शामिलसर्विलांस सेल प्रभारी आशीष मिश्र, सीपरी बाजार थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय भदोरिया, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह तक्खर, उपनिरीक्षक त्रिदीप सिंह, आरक्षी दुर्गेश चैहान, आरक्षी विपिन कुमार, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी योगेंद्र सिंह चैहान, आरक्षी कुलदीप कुमार, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, आरक्षी सत्यपाल, आरक्षी पदम गोस्वामी, आरक्षी प्रदीप सेंगर और आरक्षी मनोज कुमार सम्मिलित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों को 25-25 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई है।हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम