50 लाख वैक्सीन नही होगी निर्यात, अब 21राज्यों  को मिलेगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

नई दिल्ली/ केंद्र ने सीरम को 50 लाख टीके कोवीशील्ड यूके निर्यात करने की नहीं दी अनुमति, अब 21 राज्यों को भेजने का निर्णय लिया है ।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि यूके भेजने के लिए रखी गईं कोवीशील्ड वैक्सीन की 50 लाख खुराक अब निर्यात नहीं किया जाएगा। देश में ही 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए इन टीकों का उपयोग किया जाएगा।

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में कोवीशील्ड बनाई जा रही है। इस इंस्टीट्यूट के गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में केंद्र सरकार को एक चिट्‌ठी लिखकर वैक्सीन यूके नहीं भेजने की इजाजत मांगी थी।

केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत देते हुए इन टीकों को अब 21 राज्यों को भेजने का फैसला किया है।कुछ राज्यों को 3.5-3.5 लाख डोज मिलेंगी। कुछ राज्यों को एक-एक लाख डोज मिलेंगी। दो राज्यों को 50-50 हजार डोज भेजी जाएंगी। केंद्र सरकार ने राज्यों में कोरोना के मामलों को देखते हुए वहां भेजी जाने वाली डोज की मात्रा तय की है।

कोवीशील्ड एक वायरल वेक्टर वैक्सीन है। इसमें चिम्पांजी में पाए जाने वाले एडेनोवायरस ChAD0x1 का इस्तेमाल कर उससे कोरोना वायरस जैसा ही स्पाइक प्रोटीन बनाया गया है। यह शरीर में जाकर इसके खिलाफ प्रोटेक्शन विकसित करता है। इसकी दो डोज लगाई जाती है।

दोनों डोज के बीच 42 से 56 दिन का अंतर रखा जाता है। कोवीशील्ड 70प्रतिशत तक असरदार है। सरकार ने मई, जून और जुलाई के लिए कोवीशील्ड के 11 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम