ऑल सेंट स्कूल में आयोजित हुआ वैक्सीनेशन कैम्प 400 लोगों को लगी कोविडशील्डवैक्सीन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

शाहजहाँपुर (गौरव शुक्ला) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में मोहल्ला भारतद्वाजी में छह कुआ स्थित ऑल सेंट् स्कूल में कोविड 19 की सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने किया।

महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बताया कि अपर नगर आयुक्त एसके सिंह ने पहला टीका लगवाकर पहला कार्ड वितरित किया। जिसके बाद वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ। । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत ऑल सेंट स्कूल में कोविड-19 से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलता रहा जिसमें करीब 400 से अधिक लोगों ने कैंप का लाभ उठाया ।

कैंप में आसपास के मोहल्ले व अन्य क्षेत्रों से भी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया । सीएमओ की ओर से चिकित्सा की टीम व ऑल सेंट् स्कूल का पूरा स्टाफ वैक्सीनेशन के कार्य में पूरी मेहनत और लगन से शाम 5:00 बजे तक लगा रहा। कैंप में वे लोग भी आए जिन्हें कोवैक्सीन लगवानी थी लेकिन कैम्प में केवल कोविडशील्ड वैक्सीन से ही वैक्सीनेशन हो रहा था।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ,प्रांतीय संयुक्त मंत्री नारायण दास अग्रवाल, शशांक कौशिक अजय गुप्ता ,उवैस हसन, रोबिन हुड आर्मी के पियूष मिश्रा और उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा राकेश बोहरा, अशोक गुप्ता, शैलेंद्र सक्सेना,राजीव खन्ना, सलाउद्दीन ,लकी खा ,नासिर खा, स्कूल के स्टाफ में प्रधानाचार्य शेल सक्सेना, उप प्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी, कोऑर्डिनेटर जिया खान, नेहा उमेश ,सलमा, मंतशा ,पूजा सक्सेना, नूपुर गुप्ता, मेघा , खुशी अरोड़ा ,आंचल ,सृष्टि आदि ने पूरा सहयोग प्रदान किया ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.