11 लाख का पिज्जा, आप चौंक गए होंगे,कैसे जाने पढे पूरी खबर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

मुंबई / देश मे आजकल फास्ट फूड का प्रचलन अधिक बढता जा रहा है और वह भी ऑनलाइन की सुविधा के साथ जब से ऑनलाइन की सुविधा बढी है तब से हर वस्तु और अधिकांश कार्य ऑनलाइन होने लगे।

लेकिन इस ऑनलाइन सुविधा साइबर ठगो के लिए वरदान या यूं कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी की कमाई का जरिया बनती जा रही है । इसी ऑनलाइन के एकमहिला को पिज्जा 11 लाख का पड गया लेकिन कैसे जाने

मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि “साइबर क्राइम का पता तब चला जब महिला ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने में संपर्क कर पुलिस को इसकी शिकायत दी।

शिकायत के मुताबिक, अंधेरी की रहने वाली महिला ने पिछले साल जुलाई 2020 में पिज्जा का ऑर्डर दिया था। इसके लिए फोन से भुगतान करते समये उन्होंने 9999 रुपये खो दिए। इसी तरह 29 अक्टूबर को शिकायतकर्ता के खाते से 1496 रुपये गायब हो गए जब वह सूखे मेवे का आर्डर कर रही थी।

इन दोनों मामलों में खोई हुई रकम की वसूली के लिए महिला ने गूगल सर्च के दौरान मिले एक फोन नंबर पर संपर्क किया, जो किसी साइबर ठग ने फर्जी नंबर के तौर पर डाल रखा था।

कैसे फंसाया

साइबर ठग ने उन्हें फोन पर पैसे वापस दिलाने का वादा किया। इसके बाद उसने बुजुर्ग महिला को मोबाइल फोन पर एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। इससे उसकी पहुंच महिला के डिवाइस तक हो गयी! इससे साइबर अपराधी को शिकायतकर्ता के फोन और उसके बैंक खाते के डिटेल और पासवर्ड आदि की जानकारी मिल गयी। इसके बाद साइबर अपराधी ने 14 नवंबर से एक दिसंबर 2021 के बीच महिला के खाते से 11.78 लाख रुपये स्थानांतरित कर लिए।

शिकायतकर्ता ने इस बात का पता चलने पर मुंबई पुलिस से संपर्क किया। मुंबई पुलिस इस घटना की जानकारी मिलने पर अवाक रह गई। उन्होंने पीड़ित महिला से सारी जानकारी लेने के साथ बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर भा.द.वि. की धारा 420 और अन्य प्रावधानों के अलावा आईटी ऐक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम