चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स

Dr. CHETAN THATHERA
8 Min Read

आज की सूर्य की पहली किरण 21 साल बाद भारत के लिए लाई खुशियां,चंडीगढ़ की हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)बनी मिस यूनिवर्स

नई दिल्ली/ आज सूर्य की पहली किरण भारत के लिए खुशियां लाई जब 21 साल बाद भारत के चंडीगढ़ की बेटी हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स का किताब जीत कर देश का नाम और मान बढ़ाया ।

 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल के इलियट में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में भारत की हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता ।

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)

भारत में अब तक यह किताब तीन बार अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में हरनाज कौर सिंधू पहले स्थान पर रही जबकि दूसरे स्थान पर मिस पराग्वे और तीसरे स्थान पर मिस साउथ अफ्रीका रही

 

कौन है कौर

हरनाज कौर सिंधू भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली है उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था ।हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) फिटनेस और योग लवर है 2017 में हरनाज कौर ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) बायोग्राफी

तथा इसके 1 साल बाद ही 2018 में हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस मैक्स इमेजिंग स्टार इंडिया का ताज जीता दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था जहां व टॉप 12 में जगह बनाने में सफल रही थी ।

भारत ने मिस यूनिवर्स का तीसरी बार जीता है किताब

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब भारत ने तीसरी बार जीता है इससे पहले 1994 सुष्मिता सेन ने और सन 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था और अब तीसरी बार भारत के चंडीगढ़ की बेटी हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने यह किताब जीता है ।

मिस इंडिया यूनिवर्स हरनाज़ कौर आयु ,wiki

आप हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)मिस इंडिया यूनिवर्स एज और विकी को नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं। हमने आपके लिए सर्वोत्तम जानकारी देने के लिए आधिकारिक स्रोतों से प्रत्येक जानकारी एकत्र की है।

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) बायोग्राफी

हरनाज़ कौर संधू 21 साल की हैं, उनकी लंबाई 5’9″ है।

वह चंडीगढ़ के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

सूत्रों के अनुसार वह चंडीगढ़ के शिवालिक स्कूल से पढ़ती है और उच्च शिक्षा गवर्नमेंट कॉलेज गर्ल्स चंडीगढ़ से की है।

 

उसके पास घुड़सवारी, अभिनय, गायन और बहुत कुछ जैसे शौक हैं।

उन्होंने पास्ट एंड स्टिल गोइंग में कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया।

Miss Universe India Harnaaz Kaur Sandhu Height Images

Name of Title Miss India Universe

Name of Winner Harnaaz Kaur Sandhu
Age 21 Years

Instagram Profile harnaazsandhu_03
Birth Place Chandigarh

Religion Sikh

Highest Education Graduate

Notable works Punjabi Movies and Model

Next Competition Miss Universe Pageant 70th Edition

Location of Event Israel

Date of Miss Universe Event December 2021

ऊपर दी गई तालिका में, मिस यूनिवर्स इंडिया हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) की ऊंचाई और छवियों की पूरी जानकारी। आप मिस दिवा हरनाज़ कौर संधू के बारे में ऊपर दी गई तालिका में और अधिक विवरण देख सकते हैं।

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu) के लिए आगे क्या?

नीचे दिए गए भाग में, हमने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद, मिस दिवा हरनाज़ कौर संधू के लिए आगे क्या चर्चा की है। हरनाज़ संधू के आने वाले इवेंट की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखें।

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)

अब वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है जो दिसंबर 2021 में आयोजित होने वाली है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए स्थान इज़राइल में निर्धारित किया गया है जो इस आयोजन की मेजबानी करता है।

वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और अन्य सभी देशों के बीच इज़राइल में खिताब के लिए लड़ेंगी।

हरनाज़ कौर संधू (Harnaaz Sandhu)

ब्यूटी दिवा हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 के फाइनल में प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उन्होंने अन्य उम्मीदवारों के बीच नेतृत्व किया है।

 

हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ ने अपने स्कूल की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की और आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज से की जो चंडीगढ़ में स्थित है।

हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन (Harnaaz Sandhu Early Life)

हरनाथ संधू ने अपनी किशोरावस्था से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। हरना संधू अपनी मां से प्रेरणा लेती है जो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। आपको बता दें कि हरनाज़ स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं।

उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सपोर्ट से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है।

हरनाज़ संधू अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards and Achievements) 

  • वर्ष 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था।
  • 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
  • वर्ष 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है।
  • वर्ष 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बन चुकी है भारत की हरनाज़ संधू।

हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 (Harnaaz Sandhu Miss Universe)

मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 का खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया है। उनकी ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। आपको बता दें कि भारत से दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने जिसमें उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया।

 

Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स विजेता को दी जाती हैं ये लग्जरी सुविधाएं

ताज: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुंदरियों को ताज पहनाया जाता है। इसके बाद एग्रीमेंट के ऊपर निर्भर करता है कि वह उसे वापस करेंगी या रख लेंगी। हालांकि ज्यादातर मिस यूनिवर्स ताज रखना ही पसंद करती हैं।

स्कॉलरशिप: मिस यूनिवर्स को स्कॉलरशिप भी मिलती है। यह स्कॉलरशिप विजेता को न्यूयार्क फिल्म एकेडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है। इसके अलावा मिस यूनिवर्स का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो तैयार कराया जाता है।

सैलरी:  खबरों की मानें तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी भी दी जाती है। ये सैलरी डॉलर में दी जाती है।

स्पेशल अलाउंस: मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है। इसके लिए मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स ट्रेवल अलाउंस देते हैं। इसके अलावा न्यूयॉर्क में साल भर रहने के लिए एक अपार्टमेंट भी दिया जाता है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम