PUBG लवर्स के लिए खुशखबरी अब नया गेम्स Battlegrounds Mobile India जल्द लाँच

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

नई दिल्ली। भारत के पब जी ( PUBG) लवर्स के लिए खुशखबरी है। गूगल प्ले स्टोर पर बैटलग्राउंड (Battlegrounds Mobile India) की प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लाइव हो गई है। अब यूजर्स प्ले-स्टोर पर जाकर इस गेम को प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि, गेम डेवलपर krafton की ओर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी ने हाल ही में एक टीजर जारी किया था, जिसमें ban tai लोकेशन को देखा जा सकता है, जो sanhok मैप का हिस्सा है। इससे साफ हो गया है कि गेम sanhok मैप मिलेगा। इसके अलावा टीजर से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

कंपनी ने  प्राइवेसी और डेटा है पहली प्राथमिकता

कंपनी ने कहा है कि यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम डेटा की सुरक्षा के लिए अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक गेम का डेटा सेंटर भारत में बनाया जाएगा।

बता दें कि भारत सरकार (Indian government) ने पिछले साल सितंबर में PUBG सहित 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। भारतीय यूजर्स की सिक्योरिटी (Security) को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लगाया गया।

इस दिन होगी लॉन्चिंग

Krafton ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेम का ट्रेलर 31 मई 2021 को रिलीज किया जाएगा। वहीं, यह गेम जून से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

New Delhi. There is good news for the PUBG lovers of India. The pre-registration process of Battlegrounds Mobile India has gone live on the Google Play Store. Now users can pre-register this game by visiting the Play Store. However, no information has been given by the game developer Krafton regarding the launch of Battlegrounds Mobile India.

The company recently released a teaser in which the ban tai location can be seen, which is part of the Sanhok map. It is clear from this that the game will get a shocking map. Apart from this, not much information has been received from the teaser.

The company’s privacy and data are the first priority.

The company has said that the privacy and data security of users is our first priority. We are working with other companies to protect the data. The company has further said that the game’s data center will be built in India as per the central government’s rules.

Let us tell you that in September last year, the Indian government had banned 118 mobile apps, including PUBG. In a statement issued by the Ministry of Electronics and Information Technology, it was told that 118 mobile apps were:

  • A threat to the sovereignty and integrity of India.
  • The defense of India.
  • The security of the state.
  • Public order.

Keeping in mind the safety of Indian users, the ban was imposed.

We, Will, be launching on this day.

Krafton has not yet revealed the launch date of Battlegrounds Mobile India. But according to media reports, the trailer of this game will be released on 31 May 2021. At the same time, this game will be available for users from June.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम