सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइटपर 1 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 157 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल ट्रेड्समैन के कुल 2788 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पुरुष कांस्टेबल के 2651 पदों और महिला कॉन्स्टेबल के 137 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा 6 मार्च 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है। सभी योग्य उम्मीदवारके लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 1 मार्च 2022 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.